खेल

सुदर्शन को कप्तान राहुल ने डेब्यू कैप दी:​​​​​​​अय्यर का बल्ला हवा में उड़ा​​​​​​​, साउथ अफ्रीका ने 3 गेंद में 3 विकेट गंवाए; मोमेंट्स

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। न्यू वांडरर्स स्टेडियम में रविवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। 117 रन का टारगेट भारत ने 16.4 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत के डेब्यूटांट सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उन्हें भारत के मौजूदा कप्तान केएल राहुल ने डेब्यू कैप सौंपी। सुदर्शन ने श्रेयस अय्यर के साथ 88 रन की पार्टनरशिप भी की। बैटिंग के दौरान श्रेयस का बल्ला हाथ से फिसल गया। रासी वान डर डसन ने उन्हें बल्ला लौटाया। जानिए मैच के टॉप मोमेंट्स...

1. सुदर्शन को कप्तान राहुल ने डेब्यू कैप सौंपी भारत के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। सुदर्शन भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले 253वें खिलाड़ी बने। भारत के मौजूदा वनडे कप्तान केएल राहुल ने उन्हें डेब्यू कैप दी।

सुदर्शन ने अपने डेब्यू वनडे में भारत के लिए 43 बॉल में 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। तीनों फॉर्मेट मिलाकर सुदर्शन भारत के 400वें इंटरनेशनल खिलाड़ी भी बने।

खबरें और भी हैं...